क्या आप जानते है मेवाड़ पे एक फिल्म बनी थी क्या नाम था उसका और भारत सरकार (congress) क्यों बन्द करवा दिया उसे
आपको पता है तो बताइये
: मतलब आपको पता नहीं है हम बताये क्या
फिल्म का नाम जय चितोड़
पूरी फिल्म माहाराणा प्रतापसिंह जी के बारे मे बनी थी
भारत सरकार ने बेन क्यों लगाया ये तो पता होगा आपको
आपने वो गाना तो सुना होगा
ओ पवन वेग से उडने वाले घोडे तुजपर सवार हे जो मेरा सुहाग हे वो रखियो लाज उसकी
सुना है या नहि
कमाल है
फिल्म बन्द करवाने का कारण
उस फिल्म मे जो हकीकत मे हुआ वो बताया गया था
राजपूत विरो ने मुगलों को गाजर मुलि की तरह काट दिया था
वो सब उस फिल्म मे था
उसी कारण गुजरात और राजस्थान मे मुले भडके गुजरात मे कुछ ठेटर जला दिये उसका जवाब भी राजपूतों ने दिया पर काग्रेस सरकार ने फिल्म को बेन करवा दी जय चितोड़ नाम था
जय चितोड़ फिल्म अभी भी मिलती है पर उस मे से वो सिन काट दिये गये अब वो फिल देख ने का दिल नही करता
: एक बात और जब आप हल्दी घाटी जाओगे तो आपको उस फिल्म का थोडा बहोत सिन बताया जाता है ये शब्द सुनने को मिलेगा आपको घणी घणी खमा मेवाड़ धणी ने उस सिन मे हल्दी घाटी का युद्ध बताया गया है थोडा बहोत
ये सब बताने का कारण
हम मे एकता नही है
मुसलमानों मे एकता होती है इस लिये वो कामियाब होते है और हम आपस मे लडते रहते है
एक बात और बता देना चाहाता हु आपको
राजपुत ने कभी जाती वाद नही किया आपको पता है माहाराणा प्रताप जी की सेना की कमान किस के हाथ मे थी
माहाराणा प्रताप सिहं जी की सेना की कमान एक मुसलमान के हाथ मे थी
काबुल का
शुरी हकिम करके था काबुल का रहने वाला था वो नाम मे गलती हो सकती है
हल्दी घाटी के युद्ध मे अकबर का सेना पति कोन था
अकबर का सेना पति मानसिह था
माहाराणा का भाई मानसिह
ये टीवी वाले कुछ भी बता रहे है अकर माहाराणा प्रताप के सामने कभी नहीं आया युद्ध करने के लिये
अकबर मे इतना दम नहीं था की माहाराणा के सामने आये उसने भाई भाई को लडवाया
मारवाड़ और मेवाड मे युद्ध करवाया
: मेरी गलती भी हो सकती है आपको बताने मे तो बुरा ना माने
मेरी आपसे विनती अपनी संस्कृति अपना इतिहास ना भुले
अपने धर्म पर कायम रहे
