Posted in बॉलीवुड - Bollywood

PK


PK के आमिर खान से कुछ सवाल और अगर आपके पास सवालो के जवाब हे तो दीजियेगा अन्यथा आमिर खान तक पहुँचाने में मदद कीजियेगा:
1. अगर गाय को घास खिलाने से धर्म होता हो या नहीं लेकिन उसका पेट जरूर भरता है लेकिन अपने धर्म गुरु के कहने से आप तो बकरे को काटते हैं आपने इसका विरोध क्यों नहीं किया…???
2. अगर माता रानी के दरबार और अमरनाथ जाने से धर्म नहीं होता है….. तो मक्का मदीना जाने से कैसे हो सकता है ?? आपने मक्का मदीना का विरोध् क्यों नहीं किया..??
3. अगर मंदिर बनाना धर्म नहीं तो आपने मस्जिद बनाने का विरोध क्यों नहीं किया…?? जबकि सर्वे बताते हैं की देश में मंदिर के अनुपात में मस्जिद बनाने में भंयकर तेजी आई है वो भी सरकारी पैसे से ….
4. अगर शीवजी को दूध चढ़ाने से अच्छा किसी भूके को दान देना अच्छा है….. तो देश में लोग ठण्ड से ज्यादा मर रहे है….. आपने मज़ार की चादर का विरोध क्यों नहीं किया….????
5. अगर पैदल तीर्थो पर जाना धर्म नहीं ….. तो या हुसैन करके अपना खून बहाने से कैसे धर्म हुआ ??? जब कि उस खून को धोंने के लिए आप लोग अरबो लीटर साफ़ पानी ढोलते है…. जो किसी प्यासे की प्यास बुझा सकता था …आपने उसका विरोध क्यों नहीं किया ????
6.अगर क्रिस्चियन लालच देकर धर्म परिवर्तन कर रहे है….. तो आपने इस्लामिक स्टेट का विरोध क्यों नहीं किया…??? जबकि इसमें तो मौत का तांडव हो रहा है…..
7. अमृतसर से कश्मीरीयो को आपदा के समय लाखो लोगो को खाना दिया और आपने उन्ही को खाने के लिए भीख मांगते दिखाया ….. जबकि सबसे ज्यादा गरीब मुस्लिम है….
8. क्या सारे हिन्दू धर्म गुरु पाखंडी होते है ??? जबकि सबसे ज्यादा पाखंडी और धर्म के नाम पर अन्धविश्वास फेलाने में मुस्लिम धर्म गुरु आगे हैं….. आपने उनका विरोध क्यों नहीं किया..???
9. आपने बताया मुस्लिम लड़के इतने अच्छे और वफादार होते हैं तो 90% आतंकी मुस्लिम लड़के होते हैं …. आपने ये क्यों नहीं दिखाया ?????
10. अगर आप कहते हैं की धर्म गुरु मंदिर का विरोध करने पर भगवान् की निंदा का डर बताते हैं….. तो आपने इस्लाम में ईश निंदा के जुल्म में मौत की सजा दी जाती है…. इसका विरोध किस डर के कारण नहीं किया…????
11. खान बंधू स्टारर मूवी में नायिका का पात्र हमेशा हिन्दू और नायक हमेशा मुस्लिम क्यों होता है…???
आमिर खान जी हिन्दू धर्म या अन्य धर्म करने से पुण्य मिलता हो या ना मिलता हो , धर्म होता हो या ना होता हो लेकिन किसी का बुरा तो हरगिज़ नहीं करते लेकिन इस्लाम के नाम पर पूरी दुनिया की क्या हालात है ….. आज सभी जानते है…… अगर आपको वाकई में सिस्टम सुधारना ही था तो आपने शुरुआत वही से क्यों नहीं की..???? क्यों आपने मुस्लिम लड़के को इतना वफादार बताया आपने ये क्यों नहीं बताया की लाखो हिन्दू लडकिया मुस्लिम लड़को से शादी करने के बाद वैश्या वृति में धकेल दी जाती है……????
मै मूवी का विरोध नहीं कर रहा लेकिन आप सभी से मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है….. की इस माध्यम से ये हम सब के दिल और दिमाग में क्या बिठाना चाहते हैं…???? अपने विवेक से सोचे..

Posted in आयुर्वेद - Ayurveda

आयुर्वेद के अनुसार high BP


आयुर्वेद के अनुसार high BP की बीमारी ठीक करने के लिए घर में उपलब्ध कुछ आयुर्वेदिक दबाईया है जो आप ले सकते है । जैसे एक बहुत अच्छी दवा है आप के घर में है वो है दालचीनी जो मसाले के रूप में उपयोग होता है वो आप पत्थर में पिस कर पावडर बनाके आधा चम्मच रोज सुबह खाली पेट गरम पानी के साथ खाइए ;

अगर थोडा खर्च कर सकते है तो दालचीनी को शहद के साथ लीजिये (आधा चम्मच शहद आधा चम्मच दालचीनी) गरम पानी के साथ, ये हाई BP के लिए बहुत अच्छी दवा है । और एक अच्छी दवा है जो आप ले सकते है पर दोनों में से कोई एक । दूसरी दावा है मेथी दाना, मेथी दाना आधा चम्मच लीजिये एक ग्लास गरम पानी में और रात को भिगो दीजिये, रात भर पड़ा रहने दीजिये पानी में और सुबह उठ कर पानी को पि लीजिये और मेथी दाने को चबा के खा लीजिये । ये बहुत जल्दी आपकी हाई BP कम कर देगा, देड से दो महीने में एकदम स्वाभाविक कर देगा ।

और एक तीसरी अच्छी दवा है हाई BP के लिए वो है अर्जुन की छाल । अर्जुन एक वृक्ष होती है उसकी छाल को धुप में सुखा कर पत्थर में पिस के इसका पावडर बना लीजिये । आधा चम्मच पावडर, आधा ग्लास गरम पानी में मिलाकर उबाल ले, और खूब उबालने के बाद इसको चाय की तरह पि ले । ये हाई BP को ठीक करेगा, कोलेस्ट्रोल को ठीक करेगा, ट्राईग्लिसाराईडको ठीक करेगा, मोटापा कम करता है , हार्ट में अर्टेरिस में अगर कोई ब्लोकेज है तो वो ब्लोकेज को भी निकाल देता है ये अर्जुन की छाल । डॉक्टर अक्सर ये कहते है न की दिल कमजोर है आपका; अगर दिल कमजोर है तो आप जरुर अर्जुन की छाल लीजिये हरदिन , दिल बहुत मजबूत हो जायेगा आपका; आपका ESR ठीक होगा, ejection fraction भी ठीक हो जायेगा; बहुत अछि दावा है ये अर्जुन की छाल ।

और एक अछि दावा है हमारे घर में वो है लौकी का रस । एक कप लौकी का रस रोज पीना सबेरे खाली पेट नास्ता करने से एक घंटे पहले ; और इस लौकी की रस में पांच धनिया पत्ता, पांच पुदीना पत्ता, पांच तुलसी पत्ता मिलाके, तिन चार कलि मिर्च पिस के ये सब डाल के पीना .. ये बहुत अच्छा आपके BP ठीक करेगा और ये ह्रदय को भी बहुत व्यवस्थित कर देता है , कोलेस्ट्रोल को ठीक रखेगा, डाईबेटिस में भी काम आता है ।

और एक मुफ्त की दावा है , बेल पत्र की पत्ते - ये उच्च रक्तचाप में बहुत काम आते है । पांच बेल पत्र ले कर पत्थर में पिस कर उसकी चटनी बनाइये अब इस चटनी को एक ग्लास पानी में डाल कर खूब गरम कर लीजिये , इतना गरम करिए के पानी आधा हो जाये , फिर उसको ठंडा करके पि लीजिये । ये सबसे जल्दी उच्च रक्तचाप को ठीक करता है और ये बेलपत्र आपके सुगर को भी सामान्य कर देगा । जिनको उच्च रक्तचाप और सुगर दोनों है उनके लिए बेल पत्र सबसे अछि दावा है ।

और एक मुफ्त की दावा है हाई BP के लिए - देशी गाय की मूत्र पीये आधा कप रोज सुबह खाली पेट ये बहुत जल्दी हाई BP को ठीक कर देता है । और ये गोमूत्र बहुत अद्भूत है , ये हाई BP को भी ठीक करता है और लो BP को भी ठीक कर देता है - दोनों में काम आता है और येही गोमूत्र डाईबेटिस को भी ठीक कर देता है , Arthritis , Gout (गठिया) दोनों ठीक होते है । अगर आप गोमूत्र लगातार पि रहे है तो दमा भी ठीक होता है अस्थमा भी ठीक होता है, Tuberculosis भी ठीक हो जाती है । इसमें दो सावधानिया ध्यान रखने की है के गाय सुद्धरूप से देशी हो और वो गर्भावस्था में न हो ।

low BP की बीमारी के लिए दावा : निम्न रक्तचाप की बीमारी के लिए सबसे अछि दावा है गुड । ये गुड पानी में मिलाके, नमक डालके, नीबू का रस मिलाके पि लो । एक ग्लास पानी में 25 ग्राम गुड, थोडा नमक नीबू का रस मिलाके दिन में दो तिन बार पिने से लो BP सबसे जल्दी ठीक होगा ।

और एक अछि दावा है ..अगर आपके पास थोड़े पैसे है तो रोज अनार का रस पियो नमक डालकर इससे बहुत जल्दी लो BP ठीक हो जाती है , गन्ने का रस पीये नमक डालकर ये भी लो BP ठीक कर देता है, संतरे का रस नमक डाल के पियो ये भी लो BP ठीक कर देता है , अनन्नास का रस पीये नमक डाल कर ये भी लो BP ठीक कर देता है ।

लो BP के लिए और एक बढ़िया दावा है मिसरी और मखन मिलाके खाओ - ये लो BP की सबसे अछि दावा है ।

लो BP के लिए और एक बढ़िया दावा है दूध में घी मिलाके पियो , एक ग्लास देशी गाय का दूध और एक चम्मच देशी गाय की घी मिलाके रातको पिने से लो BP बहुत अछे से ठीक होगा ।

और एक अछि दावा है लो BP की और सबसे सस्ता भी वो है नमक का पानी पियो दिन में दो तिन बार , जो गरीब लोग है ये उनके लिए सबसे अच्छा है । —

आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यववाद !!

कृपया शेयर द्वारा अपने अन्य मित्रों

को भी अवगत कराएँ ... _/|\_

-

जय हिंदुत्व ...

जय हिन्द ... वन्देमातरम ....

======>

अपने धर्म , वेदिक कथायेँ और हिन्दु संस्कृति सेँ प्यार है तो इस PAGE को LIKE जरुर करना । 
_

पेज पे आपको वेदिक कथाए , भागवत गीता ज्ञान और नई नई कहानिया मिलेगी । एक बार LIKE जरुर करना दोस्तो ।

~~~~~>    भारत का नव निर्माण
~~~~~>   भारत का नव निर्माण

आयुर्वेद के अनुसार high BP की बीमारी ठीक करने के लिए घर में उपलब्ध कुछ आयुर्वेदिक दबाईया है जो आप ले सकते है । जैसे एक बहुत अच्छी दवा है आप के घर में है वो है दालचीनी जो मसाले के रूप में उपयोग होता है वो आप पत्थर में पिस कर पावडर बनाके आधा चम्मच रोज सुबह खाली पेट गरम पानी के साथ खाइए ;

अगर थोडा खर्च कर सकते है तो दालचीनी को शहद के साथ लीजिये (आधा चम्मच शहद आधा चम्मच दालचीनी) गरम पानी के साथ, ये हाई BP के लिए बहुत अच्छी दवा है । और एक अच्छी दवा है जो आप ले सकते है पर दोनों में से कोई एक । दूसरी दावा है मेथी दाना, मेथी दाना आधा चम्मच लीजिये एक ग्लास गरम पानी में और रात को भिगो दीजिये, रात भर पड़ा रहने दीजिये पानी में और सुबह उठ कर पानी को पि लीजिये और मेथी दाने को चबा के खा लीजिये । ये बहुत जल्दी आपकी हाई BP कम कर देगा, देड से दो महीने में एकदम स्वाभाविक कर देगा ।

और एक तीसरी अच्छी दवा है हाई BP के लिए वो है अर्जुन की छाल । अर्जुन एक वृक्ष होती है उसकी छाल को धुप में सुखा कर पत्थर में पिस के इसका पावडर बना लीजिये । आधा चम्मच पावडर, आधा ग्लास गरम पानी में मिलाकर उबाल ले, और खूब उबालने के बाद इसको चाय की तरह पि ले । ये हाई BP को ठीक करेगा, कोलेस्ट्रोल को ठीक करेगा, ट्राईग्लिसाराईडको ठीक करेगा, मोटापा कम करता है , हार्ट में अर्टेरिस में अगर कोई ब्लोकेज है तो वो ब्लोकेज को भी निकाल देता है ये अर्जुन की छाल । डॉक्टर अक्सर ये कहते है न की दिल कमजोर है आपका; अगर दिल कमजोर है तो आप जरुर अर्जुन की छाल लीजिये हरदिन , दिल बहुत मजबूत हो जायेगा आपका; आपका ESR ठीक होगा, ejection fraction भी ठीक हो जायेगा; बहुत अछि दावा है ये अर्जुन की छाल ।

और एक अछि दावा है हमारे घर में वो है लौकी का रस । एक कप लौकी का रस रोज पीना सबेरे खाली पेट नास्ता करने से एक घंटे पहले ; और इस लौकी की रस में पांच धनिया पत्ता, पांच पुदीना पत्ता, पांच तुलसी पत्ता मिलाके, तिन चार कलि मिर्च पिस के ये सब डाल के पीना .. ये बहुत अच्छा आपके BP ठीक करेगा और ये ह्रदय को भी बहुत व्यवस्थित कर देता है , कोलेस्ट्रोल को ठीक रखेगा, डाईबेटिस में भी काम आता है ।

और एक मुफ्त की दावा है , बेल पत्र की पत्ते – ये उच्च रक्तचाप में बहुत काम आते है । पांच बेल पत्र ले कर पत्थर में पिस कर उसकी चटनी बनाइये अब इस चटनी को एक ग्लास पानी में डाल कर खूब गरम कर लीजिये , इतना गरम करिए के पानी आधा हो जाये , फिर उसको ठंडा करके पि लीजिये । ये सबसे जल्दी उच्च रक्तचाप को ठीक करता है और ये बेलपत्र आपके सुगर को भी सामान्य कर देगा । जिनको उच्च रक्तचाप और सुगर दोनों है उनके लिए बेल पत्र सबसे अछि दावा है ।

और एक मुफ्त की दावा है हाई BP के लिए – देशी गाय की मूत्र पीये आधा कप रोज सुबह खाली पेट ये बहुत जल्दी हाई BP को ठीक कर देता है । और ये गोमूत्र बहुत अद्भूत है , ये हाई BP को भी ठीक करता है और लो BP को भी ठीक कर देता है – दोनों में काम आता है और येही गोमूत्र डाईबेटिस को भी ठीक कर देता है , Arthritis , Gout (गठिया) दोनों ठीक होते है । अगर आप गोमूत्र लगातार पि रहे है तो दमा भी ठीक होता है अस्थमा भी ठीक होता है, Tuberculosis भी ठीक हो जाती है । इसमें दो सावधानिया ध्यान रखने की है के गाय सुद्धरूप से देशी हो और वो गर्भावस्था में न हो ।

low BP की बीमारी के लिए दावा : निम्न रक्तचाप की बीमारी के लिए सबसे अछि दावा है गुड । ये गुड पानी में मिलाके, नमक डालके, नीबू का रस मिलाके पि लो । एक ग्लास पानी में 25 ग्राम गुड, थोडा नमक नीबू का रस मिलाके दिन में दो तिन बार पिने से लो BP सबसे जल्दी ठीक होगा ।

और एक अछि दावा है ..अगर आपके पास थोड़े पैसे है तो रोज अनार का रस पियो नमक डालकर इससे बहुत जल्दी लो BP ठीक हो जाती है , गन्ने का रस पीये नमक डालकर ये भी लो BP ठीक कर देता है, संतरे का रस नमक डाल के पियो ये भी लो BP ठीक कर देता है , अनन्नास का रस पीये नमक डाल कर ये भी लो BP ठीक कर देता है ।

लो BP के लिए और एक बढ़िया दावा है मिसरी और मखन मिलाके खाओ – ये लो BP की सबसे अछि दावा है ।

लो BP के लिए और एक बढ़िया दावा है दूध में घी मिलाके पियो , एक ग्लास देशी गाय का दूध और एक चम्मच देशी गाय की घी मिलाके रातको पिने से लो BP बहुत अछे से ठीक होगा ।

और एक अछि दावा है लो BP की और सबसे सस्ता भी वो है नमक का पानी पियो दिन में दो तिन बार , जो गरीब लोग है ये उनके लिए सबसे अच्छा है । —

आपने पूरी post पढ़ी बहुत बहुत धन्यववाद !!

कृपया शेयर द्वारा अपने अन्य मित्रों

को भी अवगत कराएँ … _/|\_

जय हिंदुत्व …

जय हिन्द … वन्देमातरम ….

======>

अपने धर्म , वेदिक कथायेँ और हिन्दु संस्कृति सेँ प्यार है तो इस PAGE को LIKE जरुर करना ।
_

पेज पे आपको वेदिक कथाए , भागवत गीता ज्ञान और नई नई कहानिया मिलेगी । एक बार LIKE जरुर करना दोस्तो ।

~~~~~> भारत का नव निर्माण
~~~~~> भारत का नव निर्माण

Posted in हिन्दू पतन

क्रुपया जवाब दें


क्रुपया जवाब दें
1. स्वामी विवेकानंद और आचार्य चाणक्य की जगह, गांधी को महात्मा बोलकर हिंदुस्तान पर क्यों थोप दिया गया ?
2. जो स्थान महान मराठा क्षत्रिय वीर शिवाजी को मिलना चाहिये वो क्रूर और आतंकी औरंगजेब को क्यों और कैसे मिल गया ?
3. सवाई जय सिंह को “महान वास्तुप्रिय” राजा ना कहकर शाहजहाँ को यह उपाधि किस आधार मिली ?
4. महाराणा प्रताप “महान” ना होकर अकबर “महान” कैसे हो गया ?
5. जो जीता वही चंद्रगुप्त ना होकर, जो जीता वही सिकन्दर “कैसे” हो गया ?
6. तेजोमहालय- ताजमहल
लालकोट- लाल किला
फतेहपुर सीकरी का देव महल- बुलन्द दरवाजा
क्यों और कैसे हो गया ?
7. राष्ट्रीय गान संस्कृत के वन्दे मातरम की जगह ”जन-गण-मन हो गया” कैसे और क्यों हो गया ?
8. हमारे अराध्य भगवान् राम कृष्ण तो इतिहास से कहाँ और कब गायब हो गये, पता ही नहीं चला, आखिर कैसे ?
9. हमारे अराध्य भगवान राम की जन्मभूमि पावन अयोध्या भी कब और कैसे विवादित बना दी गयी, हमें पता तक नहीं चला !
हमारे दुश्मन सिर्फ बाबर, गजनवी, लंगड़ा तैमूरलंग ही नहीं है बल्कि आज के सफेदपोश सेक्यूलर भी हमारे उतने ही बड़े दुश्मन है. जिन्होंने हम हिन्दुओं के अन्दर हीन भाबना का उदय कर सेकुलरता का बीज उत्पन्न किया l

Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

क्या आप जानते हैं – कुतुब परिसर में खड़े लौहस्तम्भ को किस राजा ने बनवाया था? Qutub Complex, Iron Pillar History – Incredible India


क्या आप जानते हैं – कुतुब परिसर में खड़े लौहस्तम्भ को किस राजा ने बनवाया था? Qutub Complex, Iron Pillar History – Incredible India

 http://www.dhoopchhaon.com/2011/10/qutub-complex-iron-pillar-history.html
अतुल्य भारत की पिछली कड़ी में कुतुब मीनार का जिक्र किया गया था। उसी कुतुब मीनार की चार दीवारी में खड़ा  हुआ है लौह स्तम्भ।

कुतुब परिसर में स्थित लौह स्तम्भ

दिल्ली के कुतुब मीनार के परिसर में स्थित यह स्तम्भ सात मीटर ऊँचा है। इसका वजन लगभग छह टन है। इसे गुप्त साम्राज्य के चन्द्रगुप्त द्वितीय (जिन्हें चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य भी कहा जाता है) ने लगभग 1600 वर्ष पूर्व बनवाया। मुझे यह जानकर हैरानी हुई थी कि आज का यह लौह स्तम्भ प्रारम्भ से यहाँ नहीं था। गुप्त साम्राज्य के सोने के सिक्कों से यह प्रमाणित होता है कि यह स्तम्भ विदिषा (विष्णुपदगिरी/उदयगिरि – मध्यप्रदेश) में स्थापित किया गया था।कुतुबुद्दीन-ऐबक ने जैन-मंदिर परिसर के सत्ताईस मंदिर तोड़े तब यह स्तम्भ भी उनमें से एक था। मंदिर से तोड़े गये लोहे व अन्य पदार्थ से से उसने कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद बनवाई। 

संस्कृत में अंकित कुछ वाक्य

कहते हैं कि राजा चन्द्रगुप्त द्वितीय ने इस स्तम्भ को भगवान विष्णु के लिये समर्पित कर दिया था और इसे एक पहाड़ी-विष्णुपदगिरि पर खड़ा करवाया। इस पर लिखी गईं संस्कृत की पंक्तियाँ स्पष्ट रूप से यह बताती हैं कि बाह्लिक युद्ध के पश्चात उन्होंने यह स्तम्भ बनवाया। उनके काल में यह स्तम्भ समय बताने का भी कार्य करता था। विष्णुपदगिरि पहाड़ी पर स्थित इस स्तम्भ पर सूर्य की किरणें जिस ओर पड़तीं थीं उनकी गणना से समय पता लगाया जाता था।

ऐसा माना जाता है कि तोमर-साम्राज्य के राजा विग्रह ने यह स्तम्भ कुतुब परिसर में लगवाया। लौह स्तम्भ पर लिखी हुई एक पंक्ति में सन 1052 के तोमर राजा अनन्गपाल (द्वितीय) का जिक्र है।

सन 1997 में पर्यटकों के द्वारा इस स्तम्भ को नुकसान पहुँचाने के पश्चात इसके चारों ओर लोहे का गेट लगा दिया गया है।

इस लौह स्तम्भ की खास बात यह है कि इसमें कभी ज़ंग नहीं लगा है। एक आम लोहा बारिश, सर्दी व गर्मी की लगातार बदलती ऋतुओं के कारण आसानी से ज़ंग खा जाता है किन्तु इसे हमारे इतिहास के बेहतरीन कारीगर व वैज्ञानिक क्षमता का उदाहरण ही कहा जायेगा कि यह लौह स्तम्भ आज विश्व में शोध का विषय बन गया है।

पंडित बाँकेराय द्वारा संस्कृत से किया गया अंग्रेज़ी अनुवाद

नोट: मैंने यह लेख लिखने से पहले लौह स्तम्भ पर ज़ंग न लगने के कारण को जानना चाहा। परन्तु यह मेरा दुर्भाग्य है कि मैं अंग्रेज़ी से हिन्दी में अनुवाद नहीं कर पाया। हिन्दी में यदि विज्ञान की पढ़ाई की होती तो शायद कुछ बता पाता। इसलिये आप सब के समक्ष मैं विकीपीडिया के लेख की कुछ पंक्तियाँ जस की तस यहाँ चिपका रहा हूँ। इसके लिये मैं माफ़ी माँगता हूँ किन्तु मेरे पास और कोई चारा नहीं था.. 😦 इतना समझ पाया हूँ कि लोहे में फ़ॉस्फ़ोरस का मिश्रण भी इसके ज़ंग-रहित होने का एक कारण है…

In a report published in the journal Current Science, R. Balasubramaniam of the IIT Kanpur explains how the pillar’s resistance to corrosion is due to a passive protective film at the iron-rust interface. The presence of second-phase particles (slag and unreduced iron oxides) in the microstructure of the iron, that of high amounts of phosphorus in the metal, and the alternate wetting and drying existing under atmospheric conditions are the three main factors in the three-stage formation of that protective passive film.[1

Lepidocrocite and goethite are the first amorphous iron oxyhydroxides that appear upon oxidation of iron. High corrosion rates are initially observed. Then, an essential chemical reaction intervenes: slag and unreduced iron oxides (second phase particles) in the iron microstructure alter the polarization characteristics and enrich the metal–scale interface with phosphorus, thus indirectly promoting passivation of the iron[14] (cessation of rusting activity)

The next main agent to intervene in protection from oxidation is phosphorus, enhanced at the metal–scale interface by the same chemical interaction previously described between the slags and the metal. The ancient Indian smiths did not add lime to their furnaces

The most critical corrosion-resistance agent is iron hydrogen phosphate hydrate (FePO4-H3PO4-4H2O) under its crystalline form and building up as a thin layer next to the interface between metal and rust. Rust initially contains iron oxide/oxyhydroxides in their amorphous forms. Due to the initial corrosion of metal, there is more phosphorus at the metal–scale interface than in the bulk of the metal. Alternate environmental wetting and drying cycles provide the moisture for phosphoric-acid formation. Over time, the amorphous phosphate is precipitated into its crystalline form (the latter being therefore an indicator of old age, as this precipitation is a rather slow happening). The crystalline phosphate eventually forms a continuous layer next to the metal, which results in an excellent corrosion resistance layer.[17] In 1,600 years, the film has grown just one-twentieth of a millimetre thick.[18]

साभार – विकीपीडिया

Posted in भारतीय मंदिर - Bharatiya Mandir

Mount Mandara


Mount Mandara

From Wikipedia, the free encyclopedia

Kurma Avatar of Vishnu, below Mount Mandara, with Vasuki wrapped around it, during Samudra manthan, the churning of theocean of milk. ca 1870.

Mandara (Sanskrit: मंदार) is the name of the mountain that appears in the Samudra manthan episode in the Hindu Puranas, where it was used as a churning rod to churn the ocean of milk. Vishnu’s serpent, Vasuki, offered to serve as the rope pulled on one side by a team of asuras, and on the other, by a team of devas. The Puranas refer to various sacred places on the hill that are also believed to be the abode of god Krishna as Madhusudana or the destroyer of the demon called Madhu who was killed by Krishna and then covered by the Mount Mandara.

According to legends and popular belief, this Mandara Hill is located on the state highway between Bhagalpur and Dumka. They are laced with a landscape of extraordinary splendor exposing the 800 feet high granite hill. One of the specialty of the mountain is that it is not composed of fragmented stones but the whole hill is one single structure.

Kalidasa’s Kumarasambhava refers to foot marks of Lord Vishnu on the slopes of Mandara.[citation needed] The hill is replete with relics of bygone ages.[citation needed] Besides inscriptions and statues there are numerous rock cut sculptures depicting various Brahmanical images.[citation needed] The hill is equally revered by the Jains who believe that their 12th Tirthankara attained nirvana here on the summit of the hill.[citation needed]

The depiction of the Churning of the Ocean of Milk became very popular in Khmer art, perhaps because their creation myth involved a naga ancestor. It is a popular motif in both Khmer and Thai art; one of the most dramatic depictions is one of the eight friezes that can be seen around the inner wall of Angkor Wat–the others being the Battle ofKurukshetra, Suryavarman‘s Military Review, scenes from Heaven and Hell, the battle between Vishnu and the asuras, the Battle between Krishna and Banasura, a battle between the gods and asuras, and the Battle of Lanka.

Posted in नहेरु परिवार - Nehru Family

Nehru Dynasty


नीचे हिन्दी में (In Hindi below). Islamic Nehru Dynasty has one work since 1947 is to clash, divide and break up the UNITY of Hindus, Sikhs, Buddhists, Christians, etc in Sri Lanka, India, and elsewhere. Jawarlal Nehru’s real father was Mobarak Ali. After Mobarak Ali died, his employee Motilal Nehru married Mobarak’s wife, adopted the Muslim born circumcised Jawarlal as his son and inherited Mobarak’s law business firm (company). Motilal Nehru became the step father (सौतेला पिता = Sautēlā pitā = not real father) of Jawarlal Nehru. Farooq Abdullah (Kashmir Chief Minster) is a first cousin of Indira Gandhi and related to Nehru Dynasty. Motilal Nehru’s daughter (also Jawarlal Nehru’s step sister or half sister) married a Muslim whose son is Farooq Abdullah. Muslim Jawarlal Nehru, etc wrote the Indian Constitution/Laws which are ANTI-HINDUS, ANTI-SIKHS, ANTI-BUDDHISTS, and ANTI-CHRISTIANS. Therefore, they need to be re-written again. Share and spread the message.
Jawarlal Nehru instructed Indira to only have sex with Muslims and marry Muslims. Indira used to boast when she was young that she would only marry Muslims. Indira Gandhi married Feroze Jehangir Khan in London, England. Indira Gandhi converted to Islam and changed her name to Maimuna Begum Khan. Foolish Mahatma Gandhi, Jawarlal Nehru and Congress asked Indira to change her surname from “KHAN” to “GANDHI” in order to improve her chances in FUTURE POLITICS. Indira Gandhi went to Mecca on Hajj at the invitation of the King of Saudi Arabia. Indira Gandhi’s first son Rajiv was produced after having sex with Feroze J Khan. Indira Gandhi’s second son Sanjay was produced after having sex with Mohammed Younus. Feroze Varun Gandhi (Sanjay Gandhi’s son) and Rahul Gandhi (Rajiv Gandhi’s son) should not be allowed to become Prime Minister. People say that Varun’s London education was financed by Sonia Gandhi. Varun was urged to join BJP (not Congress) by Sonia Gandhi. Ask Varun if these things are true.
During the British rule there was 24 hours supply of water and electricity. In Modi’s Gujarat there is no shortage of water and electricity. Modi’s Gujarat became energy and food surplus state in less than 10 years whereas Congress/Nehru Dynasty rule of 60 Plus years has yet to make India an energy and food surplus producing country. Remove Congress and Nehru Dynasty Now or make your future generations suffer. Nehru Dynasty has already robbed over 60 billion USA dollars from India and they are still hungry for more. Share and spread the message. All Indian children want to become Prime Minister. Indira and Rajiv Gandhi got killed because of their divisive (divide and rule or votebank) politics, now adopted by Sonia and Rahul Gandhi, too. Dynasty politics should be banned in India because it leads to nepotism, corruption, national tragedy and plunder of India.
1947, संघर्ष विभाजित है और कहीं और श्रीलंका, भारत, और आदि में हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, की एकता को तोड़ने के लिए है के बाद से इस्लामी नेहरू राजवंश एक काम है। Jawarlal नेहरू के असली पिता मोबारक अली था। मोबारक अली के मरने के बाद उसके कर्मचारी मोतीलाल नेहरू, मोबारक की पत्नी से शादी अपने बेटे के रूप में मुस्लिम पैदा हुआ खतना Jawarlal अपनाया और मोबारक के कानून व्यापार फर्म (कंपनी) विरासत में मिला है। मोतीलाल नेहरू Jawarlal नेहरू के कदम पिता (सौतेला पिता = सौतेला pita = नहीं असली पिता) बन गया। फारूक अब्दुल्ला (कश्मीर मुख्यमंत्री) नेहरू राजवंश करने के लिए पहली बार एक इंदिरा गांधी के चचेरे भाई और संबंधित है। मोतीलाल नेहरू की बेटी (जो भी Jawarlal नेहरू की सौतेली बहन या आधा बहन) जिसका बेटा फारूक अब्दुल्ला एक मुस्लिम से शादी की। आदि मुस्लिम Jawarlal नेहरू, विरोधी हिंदू, एंटी-सिखों, विरोधी बौद्ध, और विरोधी ईसाई हैं जो भारतीय संविधान / कानून लिखा था। इसलिए, वे फिर से फिर से लिखा जाना चाहिए। साझा करें और संदेश फैला।
Jawarlal नेहरू केवल मुसलमानों को मुसलमानों के साथ यौन संबंध है और शादी करने के लिए इंदिरा निर्देश दिए। उसने कहा कि वह केवल मुसलमानों शादी करेगी कि युवा था जब इंदिरा दावा करने के लिए इस्तेमाल किया। इंदिरा गांधी लंदन, इंग्लैंड में फिरोज जहांगीर खान से शादी की। इंदिरा गांधी इस्लाम में परिवर्तित और मैमुना बेगम खान के लिए उसका नाम बदल दिया है। मूर्ख महात्मा गांधी, Jawarlal नेहरू और कांग्रेस के भविष्य की राजनीति में उसकी संभावना को बेहतर बनाने के क्रम में “गांधी” के लिए “खान” से उसके उपनाम को बदलने के लिए इंदिरा पूछा। इंदिरा गांधी सऊदी अरब के राजा के निमंत्रण पर हज पर मक्का के लिए चला गया। इंदिरा गांधी के पहले बेटे राजीव फिरोज जम्मू खान के साथ यौन संबंध रखने के बाद तैयार की गई थी। इंदिरा गांधी के दूसरे पुत्र संजय मोहम्मद यूनुस के साथ यौन संबंध रखने के बाद तैयार की गई थी। फिरोज वरुण गांधी (संजय गांधी के पुत्र) और राहुल गांधी (राजीव गांधी के पुत्र) प्रधानमंत्री बनने के लिए अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। लोग वरुण की लंदन शिक्षा सोनिया गांधी द्वारा वित्त पोषण किया गया था कि कहते हैं। वरुण सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (नहीं कांग्रेस) में शामिल होने का आग्रह किया गया था। इन बातों को सच कर रहे हैं अगर वरुण से पूछो।
ब्रिटिश शासन के दौरान पानी और बिजली की 24 घंटे आपूर्ति नहीं था। मोदी के गुजरात में पानी और बिजली की कोई कमी नहीं है। मोदी के गुजरात में अभी तक भारत एक ऊर्जा और खाद्य अधिशेष उत्पादक देश बनाने के लिए किया गया है 60 से अधिक वर्षों के कांग्रेस / नेहरू राजवंश शासन, जबकि कम से कम 10 वर्षों में ऊर्जा और खाद्य अधिशेष राज्य बन गया। अब कांग्रेस और नेहरू राजवंश निकालें या अपने भविष्य की पीढ़ियों को भुगतना बनाते हैं। नेहरू राजवंश पहले से ही भारत से साठ अरब से अधिक संयुक्त राज्य अमेरिका डॉलर लूट लिया गया है और वे अभी भी अधिक के लिए भूखे हैं। साझा करें और संदेश फैला। सभी भारतीय बच्चों प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इंदिरा और राजीव गांधी भी, क्योंकि अब सोनिया और राहुल गांधी द्वारा अपनाए गए उनके विभाजनकारी (बांटो और राज करो या वोट बैंक) राजनीति की मार डाला गया। यह भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय त्रासदी और भारत की लूट की ओर जाता है, क्योंकि राजवंश राजनीति भारत में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

Mikey Yadav's photo.
Mikey Yadav's photo.
Mikey Yadav's photo.
Mikey Yadav's photo.
Mikey Yadav's photo.
Posted in भारतीय मंदिर - Bharatiya Mandir

andar Parvat Mandir Banka Mandaar


Mandar Parvat Mandir Banka Mandaar

Mandaar Parvat is situated in Banka district under Bhagalpur division of the state of Bihar. It is about 700 ft high and approximately 45 km south of Bhagalpur city. Earlier called Manthan Giri and now Mandaar Hill at its starting point there is a Vishnu Temple, also known as Lakshminarayan Mandir, which is surrounded by Paapharini Kund. Pundit Kailash Pathak, the priest of Vishnu Temple, says that in the seventh century, King Aditya Sen of the Chola dynasty was infected with leprosy and his disease was cured with the waters of this kunda. From then it was called Papharini Kund. In ancient times it was small but Maharani Sona Devi, wife of King Aditya Sen, very pleased over this kunda, got it expanded and made larger.

Citing the Bhagwat Puran he emphasizes that Mandaar Hill was used for churning the ocean, Ksheersagar, to extract the nectar from its bosom. Being deep and wide it was not easy to churn it.

then both the demon and God decided to use Mandaar Hill as the churning tool while Vasukinath (a large variety of snake) was used as a rope. Eventually the Gods acquired the elixir and after having it they became immortal.

Mandaar Hill was used for churning the ocean, Ksheersagar, to extract amrit.

Pathak adds that Mandaar Hill is erected on the back of kashyap (tortoise) one of the forms of Lord Vishnu. On top of the hill there are two temples belonging to Hinduism and Jainism.

Shinku Jha the priest of the Jain Temple claimed that the 12th Teerthankar Bhagwan Vasupujya got salvation at Mandaar Hill. His foot marks of 2000 years old have been conserved here. the architecture of this temple represents that of the Mughal era. Made of red stone which is the colour of Mandaar Hill, it also has a new temple with a 7 ft. statue of Bhagwan Vaasupujya, in standing position.

The architecture of this temple represents that of the Mughal era.

In the middle of the hill a Sita Kunda and Narsimha cave are situated. About Sita Kunda mythological stories explain Sita with her husband Rama visited this place and she had a bath here and so it came to be named Sita Kunda

It is also said that at this place Sita had performed Chhath Puja. the head of Madhu demon made up of hard stone is situated near Narsimha temple. Legend says the two demon brothers Madhu and Kaitav were born out of the ear of Lord Vishnu and both were killed by him. Safa Dharma, teaching tribes how to live in cleanliness, was started by Chander Das here in 1940, . On the occasion of Makar Sankranti a huge fair is organised in which thousands of pilgrims arrive here from far and wide. In fact archaeologists are still probing the mysteries of Mandaar Hill.