Posted in भारत का गुप्त इतिहास- Bharat Ka rahasyamay Itihaas

महाराणा प्रताप के बेटे अमर सिंह ने युद्ध में मुगल सेनापति अब्दुल रहीम खां को परास्त कर दिया।


महाराणा प्रताप के बेटे अमर सिंह ने युद्ध में मुगल सेनापति अब्दुल रहीम खां को परास्त कर दिया।

फिर उन्होंने मुगल सरदारों के साथ ही मुगलों के हरम को भी कब्जे में ले लिया।

महाराणा प्रताप को जब यह समाचार मिला तो वह रुग्णावस्था में ही युद्ध क्षेत्र में जाकर अमर सिंह पर गरज पड़े, ‘ऐसा नीच काम करने से पहले तू मर क्यों नहीं गया! हमारी भारतीय संस्कृति को कलंकित करते तुझे लाज न आई?

अमर सिंह पिता के सामने लज्जित खड़े रहे।
महाराणा प्रताप ने तत्काल मुगल हरम में पहुंचकर बड़ी बेगम को प्रणाम करते हुए कहा,’बड़ी साहिबा, जो सिर शहंशाह अकबर के सामने नहीं झुका, वह आपके सामने झुकाता हूं।

मेरे बेटे से जो अपराध हुआ, उसे क्षमा करें। हमारे लिए स्त्री पूजनीय है, आप लोगों को बंदी बनाकर उसने हमारी संस्कृति का अपमान किया है।’

उधर शहंशाह अकबर ने जब मुगल हरम की चिंता करते हुए सेनापति अब्दुल रहीम खां को फटकारा तो उसने बादशाह को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘बेगम वहां उसी तरह महफूज हैं, जिस तरह शाही महल में रहती हैं।’ इस पर अकबर ने कहा, ‘पर महाराणा प्रताप से हमारी जंग चल रही है।

‘ इस पर सेनापति बोले,’ बादशाह सलामत, महाराणा प्रताप हिंदुस्तानी संस्कृति के रक्षक हैं, वह बेगम को कुछ न होने देंगे।’

शहंशाह अकबर शांत तो हुए मगर उनकी फिक्र कम न हुई। जब दूसरे दिन राजपूत सैनिकों की कड़ी सुरक्षा में राजकीय सम्मान के साथ शाही बेगमों की पालकी आगरा के किले में पहुंची तो बादशाह अकबर ने कहा, ‘महाराणा प्रताप जैसा राजा इतिहास में कम ही पैदा होता है।

गर्व है…..

वे हिंदुस्तानी तहजीब के भी सच्चे रखवाले हैं।……

लेकिन

सार यूँ है की,हमारे धर्म का पालन करते हुए हमने अपने ही विनाश को आकार दिया है….
काश
उस वक्त कृष्ण निति अपनाई होती तो

सूअर जैसी कौम आज उसकी वास्तविक जगह पर ही होती

Author:

Buy, sell, exchange old books

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s