Posted in हिन्दू पतन

Shiva


Maheshwara [ Shiva ].= Macceshwara. 
Maha Madan [ Shiva ] = Mohmadan
Kaa baleeshwar [ Shiva ] = Kaabba

Real Picture of Mecca Madina - It's a Shiva Linga

.
Tag Your Best friend ...
#SpreadHinduism #| Save Hinduism in Kashmir |.. Share please 
 Like ►►► # [ World Hindus Updates ] Page ►►►

Maheshwara [ Shiva ].= Macceshwara.
Maha Madan [ Shiva ] = Mohmadan
Kaa baleeshwar [ Shiva ] = Kaabba

Real Picture of Mecca Madina – It’s a Shiva Linga

.

Posted in जीवन चरित्र, भारत गौरव - Mera Bharat Mahan

बोधिधर्म


बोधिधर्मन आत्मरक्षा कला के अलावा एक महान चिकित्सक भी थे | उन्होंने अपने ग्रन्थ में डीएनए के माध्यम से बीमारियों को ठीक करने की विधि के बारे में भी आज से १६०० साल पहले बता दिया था |
आज हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को पूर्ण रूप से भूल चुके हैं | जिस संस्कृति को हम लोग भूल रहे हैं और जिन मूल्यों को हम को चुके हैं उनको अपनाकर अनेकों देश आज विकसित अवस्था में हैं और हम क्या हैं आप समझ रहे होंगे |
आज जिस मार्शल आर्ट की कला को हम सीखने के लिए लालायित रहते हैं उसके बारे में हम यही सोचते हैं की यह तो चीन की देन है .. जबकि हकीक़त इसके उल्टे है |
इस कला का ज्ञान चीन ने नहीं बल्कि चीन के साथ पूरे विश्व को हमने दिया था |
लेकिन विडम्बना यह है की इस विद्या के जन्मदाता का नाम ही हमने आज तक नहीं सुना | यह सब मैकाले की शिक्षा नीति का ही प्रतिफल है |
आज जिसे चीन, जापान, थाईलैंड आदि देशों में जिसे भगवन की तरह पूजा जाता है ; वह हमारे देश के हैं और हम उनका नाम भी नहीं जानते हैं, इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है |
आज आवश्यकता है हमें अपने गौरवमय इतिहास को जानने की, जो भी प्राचीन ग्रन्थ हैं उनका अध्ययन करने की, जो भी ज्ञान हमारे हमारे ऋषि – मुनियों ने हमें प्रदान किया हुआ है उस पर अमल करने की |
इस पोस्ट को पड़ने के बाद कई ‘ अंग्रेजो के तलवे चाटने ‘ और ” भारत ने दिया ही क्या है ? ” कहने वालों के पेट में दर्द होना शुरू हो जायेगा .. इन जोकरों से अनुरोध है की पहले गूगल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर लें फिर कमेंट करें |
धन्यवाद्
“ भारतीय संस्कृति ही सर्वश्रेष्ट संस्कृति है |”
“ अमर शहीद राजीव भाई दीक्षित अमर रहें ”
“ वन्देमातरम् ”
" मार्शल आर्ट के जनक एक भारतीय हैं "
मार्शल आर्ट में सबसे अच्छी विद्या मानी जाती है कुंग्फु और इसको सिखाने का सबसे अच्छा विद्यालय माना जाता है चीन में स्थित सओलिन मन्दिर |
आपको यह जानकार बेहद आश्चर्य होगा की इस विद्यालय की आधारशिला रखने वाले और चीन को इस कला का ज्ञान देने वाले भारतीय थे |
उस भारतीय का नाम था - " बोधिधर्मन " |
पल्लव साम्राज्य के शासक बल्लव महाराज के तीसरे राजकुमार बोधिधर्मन |
बोधिधर्मन आत्मरक्षा कला के अलावा एक महान चिकित्सक भी थे | उन्होंने अपने ग्रन्थ में डीएनए के माध्यम से बीमारियों को ठीक करने की विधि के बारे में भी आज से १६०० साल पहले बता दिया था |
आज हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को पूर्ण रूप से भूल चुके हैं | जिस संस्कृति को हम लोग भूल रहे हैं और जिन मूल्यों को हम को चुके हैं उनको अपनाकर अनेकों देश आज विकसित अवस्था में हैं और हम क्या हैं आप समझ रहे होंगे |
आज जिस मार्शल आर्ट की कला को हम सीखने के लिए लालायित रहते हैं उसके बारे में हम यही सोचते हैं की यह तो चीन की देन है .. जबकि हकीक़त इसके उल्टे है |
इस कला का ज्ञान चीन ने नहीं बल्कि चीन के साथ पूरे विश्व को हमने दिया था |
लेकिन विडम्बना यह है की इस विद्या के जन्मदाता का नाम ही हमने आज तक नहीं सुना | यह सब मैकाले की शिक्षा नीति का ही प्रतिफल है |
आज जिसे चीन, जापान, थाईलैंड आदि देशों में जिसे भगवन की तरह पूजा जाता है ; वह हमारे देश के हैं और हम उनका नाम भी नहीं जानते हैं, इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है |
आज आवश्यकता है हमें अपने गौरवमय इतिहास को जानने की, जो भी प्राचीन ग्रन्थ हैं उनका अध्ययन करने की, जो भी ज्ञान हमारे हमारे ऋषि - मुनियों ने हमें प्रदान किया हुआ है उस पर अमल करने की |
इस पोस्ट को पड़ने के बाद कई ' अंग्रेजो के तलवे चाटने ' और " भारत ने दिया ही क्या है ? " कहने वालों के पेट में दर्द होना शुरू हो जायेगा .. इन जोकरों से अनुरोध है की पहले गूगल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर लें फिर कमेंट करें |
धन्यवाद्
“ भारतीय संस्कृति ही सर्वश्रेष्ट संस्कृति है |”
“ अमर शहीद राजीव भाई दीक्षित अमर रहें ”
“ वन्देमातरम् ”
Posted in जीवन चरित्र

Rani Durgavati


Durgavati’s Background

The Last Battle

Rani Durgavati was born October 5, 1524, at the fort of Kalanjar (Banda, U.P.). She was descended from the  Chandel emperor Vidyadhar, a doer of great deeds: he was one of the few Indian kings to successfully repulse Mahmood Ghaznavi, who first invaded India in the closing years of the 12th Century. In the West, the Chadel Dynasty is best known for building Khajuraho, where 85 temples – of which 22 survive – celebrated, among other themes, the principle of Eros.

From Keene’s Oriental Biography (1894) p.385:Durgavati’s father was the Chandel ruler of Mahoba. In 1531 he was defeated in battle by the Sultan of Gujarat, Bahadur Shah and force to convert to Islam. After this happened, Raja Silhaddi’s brother Lakshman Singh surrendered the fort Of Raisin to the Sultan.

Durgavati’s mother was a daughter of the famed Rajput king Maharana Sangha. Unable to find anyone to avenge her cause she consigned herself and 700 women to the flames. Her husband and brother-in-law, together with 100 of their blood relations, then made a suicidal attack on the Sultan’s troops, and died, accomplishing nothing except the saving of their honor.

 

In 1542, Durgavati was married to Dalpatshah, the eldest son of the Gond king Sangramshah. This united the  Chandel and Gond dynasties, and enabled the Chandelas to meet the invasion of Shershah Suri.

Durgavati was of a higher caste than her husband, and the story goes that smitten with each other as they were, Durgavati told Dalpatshah that her father would never consent to the marriage. He would have to carry her off by force. Accordingly, Dilpathshah arrived with an army of 50,000, and defeated his intended’s father. as part of the settlement, Durgavati was allowed to marry Dilpathshah.This story is considered as romantic legend. One English amateur historian who served as an army officer in India puts the matter thus:

The marriage of Durgâvatî is no proof that her father, the
Chandêl Râjâ, was powerful in Mahoba in the time of Akbar. It is rather an indication that he was poor and weak. If he had been rich and strong, he would probably have refused his daughter to a Gond, even though complaisant bards might invent a Râjpût genealogy for the bridegroom. The story about the army of fifty thousand men cannot be
readily accepted as sober fact. It looks like a courtly invention to explain a mésalliance. The inducement really offered to the proud but poor Chandêl was, in all likelihood, a large sum of money, according to the usual practice in such cases. Several indications exist of close relations between the Gonds and Chandêls in earlier times.”

From Major-General W.H. Sleeman’s Rambles and Recollections of an Indian Official, Oxford University Press 1915

Durgavati  gave birth to a son, Vir Narayan, in 1545 A.D.  Dalpatshah died in about 1550 A.D. As Vir Narayan was too young at that time, Durgavati took over the throne. She was helped by two dedicated ministers, Adhar Kayastha and Man Thakur. Her administration saw an enhancement of economic and cultural life for her subjects; by all accounts, she was an effective ruler. The Rani moved her capital to Chauragarh from its traditional location at Singaurgarh. Chauragarh was a fort of strategic importance situated in the Satpura hill range.The portrait of Rani Durgavati is done in the Mughul school, late 16th Century.http://www.chennaimuseum.org

 

 

 

Posted in जीवन चरित्र

रानी दुर्गावती


जबलपुर। रानी दुर्गावती, एक ऐसा नाम, जिनकी गिनती भारतीय इतिहास की सर्वाधिक प्रसिद्ध रानियों में होती है। वह महोबा कालिंजर के चंदेल राजा कीर्तिराज की पुत्री थीं। भास्कर नॉलेज पैकेज के अंतर्गत आज हम आपको बुंदेलखंड की इसी महारानी की शहादत दिवस पर वीरता की कहानी बता रहे हैं।

 

रानी दुर्गावती का जन्म 1540 ई. के आस-पास हुआ था। खून का असर तो बचपन से ही रानी दुर्गावती में था। घोड़े का शौक, हथियार चलाने का शौक, तैराकी करने का शौक, बचपन से ही उनके अंदर था। उनकी प्रतिभा तो बचपन से ही दिखने लगी थी।

 

महादेव की आराधना करने वाली दुर्गावती को किसी से भी भय नहीं लगता था। वे प्रतिदिन अपनी सहेली रामचेरी के साथ महादेव की पूजा-अर्चना करती थीं। उस समय रानी दुर्गा महाराज दलपतिशाह की वीरता और पराक्रम से प्रभावित होकर उनसे विवाह करना चाहती थीं। लेकिन उनके पिता कुंवर वीरभद्र सिंह से करना चाहते थे।

 

पिता के विरोध करने पर रानी ने दलपतिशाह को एक पत्र लिखा। उसके बाद दलपतिशाह करीब १२ हजार सैनिकों के साथ दक्षिण में मोर्चा जमाकर बैठ गए। सूचना पाते ही दुर्गावती सहेली के साथ सुरंग के रास्ते महाराज दलपतिशाह के पास पहुंच गई। फिर विधि-विधान से दोनों ने विवाह किया। इस तरह रानी दुर्गावती गढ़ा की महारानी कहलाईं।

 

कुछ समय के बाद महारानी दुर्गावती के पिता कीर्तिसिंह ने भी इस विवाह को स्वीकार कर लिया। एक वर्ष बाद रानी को पुत्र की प्राप्ति हुई, जिसका नाम वीर नारायण रखा गया। लेकिन चार वर्ष बाद ही महाराज की मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

इनसब के बीच शेरशाह सूरी ने रानी दुर्गावती के मायके कालिंजर का घेराव कर लिया। भीषण युद्ध में महाराज कीर्ति सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। रानी को लगातार दूसरा आघात पहुंचा। चूंकि उनका राज्य काफी समृद्ध था, इसलिए दूसरे शासकों की नजर शुरू से उसपर पड़ी थी।

 

एक दिन मौका देखकर मानिकपुर के फौजदार ने 1563 ई. में राज्य को तहस-नहस करने के लिए हमला बोल दिया। यह हमला मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था। दूसरे दिन भीषण लड़ाई हुई। उनके एक साइड सहेली रामचेरी थी, तो पीछे पुत्र था।

 

उन्होंने मुगल सेना का डटकर सामना किया और एक-एक को मारते हुए आगे बढ़ती गईं। लेकिन इस बीच उनका पुत्र और उनकी सहेली वीरगति को प्राप्त हो गईं। अपना सबकुछ खो चुकी रानी से यह सहा नहीं गया। उन्हें चक्कर आ गया। तभी एक तीर उनकी आंखों में लगा तथा दूसरी उनकी गर्दन में। इस तरह रानी भी वीरगति को प्राप्त हुईं। गढ़ा से पांच कोस दूर आज भी रानी दुर्गावती की समाधि है।

Posted in जीवन चरित्र

maharani durgavati


maharani durgavati ”the untold story of the legendary rajput warrior”

28 June 2011 at 09:44

Maharani Durgavati was a Chandel rajputani. She was born at the Kalinjar fort, Banda, Uttar Pradesh. Chandel rajputs were the builders of the beautiful city of Khajurao which had 85 magnificient temples of which 22 still survive.

She inherited the Gond Kingdom after her husband, Dalpat Shah, died in 1550 A.D. Her son, Bir Narayan was an infant and Rani Durgavati ruled the kingdom of Gond. Baj Bhadur after ascending the throne of Malwa in 1556 A.D., attacked the Gond kingdom but his army was routed. His defeat was so decisive that he never dared attack Rani Durgavati’s kingdom ever again.

 

 

Akbar decided to invade Rani’s kingdom and sent a cavalry of 50,000 with heavy artillery, under the command of Abdul Mazid Khan.

Rani Durgavati organized her defences at a valley near Narrai (Madhya Pradesh). Her forces were flanked by hills on one side and the rivers Narmada and Gaur on the other. When Muslim forces entered from both sides of the valley, Rani’s small army, which she was leading herself, fought with exemplary bravery and pushed back Mughals on both sides. Rani’s army emerged victorious.

During night time, her army came out of the valley and camped in the open areas. Rani Durgavati discussed further strategy with her generals and wanted to attack the Mughals in the night. But her generals dissuaded her against such an action. This delay allowed the Mughals to haul there heavy artillery near the battlefield.

Next morning (24th June, 1564) the battle started again.

The young Bir Narayan pushed back Mughals thrice but was injured fighting and taken away from the battlefield. The Rani, riding her elephant, Samran, led the attack but she was ultimately stuck by two arrows and she realized the end was near.

Her generals wanted her to retreat but she decided against it and instead used her “katar”(dagger) to enter Maha Samadhi (the abode of God). Rani Durgavati was an outstanding example of rajput bravery. 

Posted in जीवन चरित्र

दुर्गावती और राजा दलपतशाह


http://www.khabarexpress.com/Durgawati-and-King-Dalpatsah-article_488.html

दुर्गावती और राजा दलपतशाह

04 Jan 2009      Add comment     Mail     Print     Write to Editor

‘‘प्रणाम बाबाजी !‘‘
‘‘सुखी रहो, दुर्गावती! भगवान तुझे शूरवीर वर दे !!‘‘ ये वाक्य प्रायः रोज ही दुहराए जाते जब दुर्गावती साधु बाबा से, जो शिवमंदिर के पास एक विशालकाय बड के वृक्ष के नीचे बैठे रहते, मिलती। दुर्गावती प्रतिदिन संध्या समय अपनी दो प्रिय सहेलियों के साथ शिवमंदिर जाती और दर्शन करने के बाद लौटते समय अक्सर बड वृक्ष के नीचे बैठकर विश्राम करती और बाबाजी से शूरवीर राजाओं की कहानियां सुनती।

रहस्यमय साधु
साधु बाबा काफी वृद्ध थे बहादुर राजपूतों और अन्य शूरवीर राजाओं की इतनी कहानियां जानते थे कि दुर्गावती और उसकी सहेलियां उनसे रोज नई कहानी सुनतीं। फिर भी बाबाजी का कहानी-कोष खाली न होता। कभी बाबाजी न मिलते तो वे घंटों बैठकर उनकी राह देखतीं।

महोबा-नरेश की राजकुमारी
दुर्गावती राजपूताने में महोबा राज्य के राजा शालिवाहन की पुत्री थी। शालिवाहन चंदेल राजपूतों के वंशज थे, जो अपनी बहादुरी एवं शूरवीरता के लिए प्रसिद्ध थे। दुर्गावती की मां बचपन में ही मर गई थी। अतः राजा शालिवाहन ने उसे बडे लाड-प्यार से पाला तथा एक राजपूत की तरह उसकी सारी शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था की। राजा उसे बहुत चाहते थे तथा पुत्र की तरह उसे अपने साथ-साथ रखते थे।
दुर्गावती को बचपन से ही घोडे की सवारी, शिकार तथा शास्त्र चलाने की शिक्षा दी गई। जब वह बडी हुई तो उसने कई बहादुरी के कार्य करने आरम्भ कर दिए। विशेषकर भयानक जानवरों के शिकार में उसने अभूतपूर्व योग्यता का परिचय दिया। दुर्गावती का कद लम्बा तथा शरीर गठा हुआ था। नाक-नक्शे से भी वह खूबसूरत थी। वास्तव में एक बहादुर राजपूत सैनिक के सभी गुण उसमें मौजूद थे। धीरे-धीरे उसके गुणों की प्रशस्ति आसपास के राज्यों में फैलने लगी और बहुत-से राजपूत उससे विवाह करने की इच्छा करने लगे।
दुर्गावती हमेशा की तरह शिव मंदिर जाती और बाबाजी को प्रणाम करना न भूलती। एक दिन मंदिर जाते समय दुर्गावती कुछ विचारों में डूबी हुई गम्भीर-सी प्रतीत हो रही थी। तभी साधु बाबा को देख वह बोल उठी, ’’प्रणाम, बाबाजी ! ‘‘

साधु बाबा का आशीर्वाद
’’आयुष्मान हो ! मेरी बच्ची, ईश्वर तेरी इच्छा पूरी करे और तुझे बहादुर पति मिले।‘‘ साधु ने हाथ उठाकर आर्शीवाद देते हुए कहा।
सुनकर दुर्गावती की सहेली पदा ने चुटकी ली और शरारत भरी मुस्कराहट के साथ दुर्गा के कान में बोली, ’’मनपंसद आर्शीवाद के लिए बधाई हो !‘‘
’’लगता है बाबाजी को हमारी राजकुमारी के मन की बात मालूम हो गई‘‘। दूसरी सहेली श्यामा ने कनखियों से कहा।
दुर्गावती चुपचाप मंदिर मे घुस गई उसने शिवलिंग के आगे माथा टेक, बडी एकाग्रता से प्रार्थना की और बाहर आ गई। लौटते समय वे तीनों फिर बड के वृक्ष के पास रूकी, जहां साधु बाबा बैठे हुए थे क्षणभर के लिए पूर्ण शांति रही। कारण, सभी चुप थे। फिर एकाएक मौन को भंग करते हुए श्यामा बोली, बाबाजी गढ मंडला के बहादुर राजा दलपतशाह के बारे में कुछ और बताइए न !‘‘
’’’उनके शौर्य और पराक्रम की गाथाओं से हमारी राजकुमारी बडी प्रभावित हुई है‘‘ पद्दिानी ने कहा।
दुर्गावती जमीन की ओर देखती हुई चुपचाप खडी थी। पदा की बात सुन उसका चेहरा लज्जा से गुलाबी हो गया। किन्तु अपने मन के भाव को छिपाते हुए वह बोली ’’बाबाजी शूरवीरों की गाथाओं से कौन प्रभावित न होगा ! राजपूत हमेशा अपनी बहादुरी पर गर्व करते हैं।‘‘
’’किन्तु दलपतशाह राजपूत नहीं, गोड जाति के है।‘‘ बाबा ने कहा।

मनुष्यों कर्मो से जाना जाता है
’’मनुष्य जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मो से जाना जाता है व जाति के गोंड हो सकते है किन्तु कर्मो से सच्चे राजपूत हैं।‘‘ दुर्गावती ने प्रत्युतर देते हुए कहा।
’’बेटी, तुम ठीक कहती हो, किन्तु लोग इस तरह से नहीं सोचते। मैंने ऐसे सकुंचित दिमाग के लोगो को देखा है जो जाति के नाम पर खूनखराबा करने से भी नहीं चुकते।‘‘ बाबाजी ने कहा।
’’वह नासमझ लोगों का काम हैं, हम उस दृष्टि से नहीं सोचते।‘‘ दुर्गावती ने फिर जवाब दिया।
साधु फिर राजा दलपतशाह के सम्बन्ध में बताने लगा कि किस प्रकार बहादुरी के साथ उन्होंने मुगलों का सामना किया तथा स्वतन्त्रता और मानवता की रक्षा की। दक्षिण भारत को उतर के मुगलों आक्रमणों से बचाने के लिए दलपतशाह ने बीच में संतरी का काम किया। कारण गडमंडला ही एक ऐसा रास्ता था जिससे होकर मुगल दक्षिण में प्रवेश कर सकते थे।
दलपतशाह की शूरवीरता का बयान करते हुए साधु बोला कि न केवल मुगल उनसे भयभीत रहते है, वरन् कुछ राजपूत राजा भी उनका लोहा मानते है; और सबसे बडी बात तो यह है कि राजा दलपतशाह अपनी सज्जनता और उच्च चरित्र के लिए प्रसिद्ध है राजपूतों की तरह से ब्राहाण, स्त्री और गया का सम्मान करते है तथा उनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यही कारण है कि हर कोई उन्हें चाहता है तथा पूरे राज्य में वे अत्यन्त लोकप्रिय है उनका नाम और यश दूर दूर तक फैला है, विशेषकर मध्य हिन्दुस्तान में हर किसी की जबान पर उनकी चर्चा हैं।

विवाह-प्रस्ताव
दुर्गावती ने युवावस्था में कदम रखा ही था कि जगह-जगह उसके विवाह के प्रस्ताव आने शुरू हो गए; किन्तु शालिवाहन इस ओर विशेष ध्यान न दें, यह कहकर लोगों को वापस कर देंगे कि वे सोचेंगे और फिर जवाब देंगे। शालिवाहन दुर्गावती का विवाह इसलिए नहीं टाल रहे थे कि अभी उसकी उम्र कम थी; वरन् इस लिए कि वे अपनी एकमात्र प्रिय पुत्री के बिछोह की कल्पना-मात्र से ही घबराते थे। उस मातृहीन संतान को उन्होंने अपने पुत्र की तरह पाला-पोसा था और वे उसे बहुत ज्यादा चाहते थे। विवाह की बाद वे कुछ समय के लिए टाल देना चाहते थे। ऐसे समय उन्हें अपने स्वर्गीय रानी के अंतिम शब्द भी बरबस याद आ जाय करते।
रानी मृत्यु-शय्या पर पडी थी और उनके निस्तेज नेत्रों से अविरल अश्रु की धारा बह रही थी। राजा शालिवाहन देखकर विचलित हो उठे और बोले, ’’रानी, धैर्य रखो तुम्हारे आंसू मेरे हदय को चीर रहे है। क्या तुम्हारे मन में कोई बात है जो तुम कहना चाहती हो? साफ साफ कहो, मैं तुम्हारी इच्छा अवश्य पूरी करूंगा।‘‘
’’स्वामी ! मेरी एक ही इच्छा है कि आप दुर्गा का लालन पालन पुत्र की तरह करना तथा जब तक उसकी इच्छान हो, उसका विवाह न करना
रानी के शब्द सुन राजा शालिवाहन बहुत दुखी हुए, किन्तु फिर भी उन्होंने वचन दिया कि वे उनकी इच्छा के अनुसार ही कार्य करेंगे, और कुछ ही क्षणों के बाद रानी देह त्याग स्वर्गगामी हुईं।

दुर्गा का पुत्र की तरह पालन-पोषण
रानी को दिए अपने वचन के अनुसार शालिवाहन ने दुर्गा का पालन-पोषण लडके की तरह किया और उसे उन सारी बातों की शिक्षा दी जो एक राजपूत के लिए आवश्यक होती हैं। किन्तु जब वह बडी हुई तो उनके सामने विवाह की समस्या आ खडी हुई। यही कारण था कि विवाह के प्रत्येक प्रस्ताव पर वे गम्भीर और मौन हो जाते।
महाशिवरात्रि का दिन था और शिवमदिर के पास छोटा-सा मेला भरा था। शाम तक लोगों की भीड रही। अतः दुर्गावता शिवालय में दर्शन करने न जा सकी। जब अंधेरा हो गया और लोग घरों को वापस होने लगे, दुर्गा अपनी दोनों सहेलियों को ले शिवमंदिर गई। जब वे बड वृक्ष के पास से निकली तो उन्होंने दो आदमियों को अंधेरे में छिपकर खडे हुए देखा। वे आपस में कुछ फुस-फुसा रही थे और जैसे ही दुर्गावती पास आई, उनमें से एक सामने आ खडा हुआ और जमीन पर हाथ टेककर प्रणाम करते हुए बोला, ’’यदि में गलती नहीं कर रहा हूं तो मैं सोचता हूं आप ही महान प्रतापी महोबा-नरेश की शौर्यवान बहादुर राजकुमारी दुर्गावती हैं।‘‘
इससे पहले कि दुर्गावती कुछ सोचे और बोले, पद सामने कूद पडी और कडे स्वर में बोली, ‘‘हां, राजकुमारी हैं ! तो फिर तुम्हें क्या कहना है? तुम कौन हो? और कहां से आए हो? सब कुछ पदा एक ही सांस में बोल गई।
वह आदमी कुछ घबरा-सा गया, किन्तु हिम्मत करके उसने फिर कहा, ’’हम उनके लिए गढमंडला के राजा दलपतशाह का एक पत्र लाए हैं।‘‘
’’और वह कहां है?‘‘ श्यामा ने आगे बढकर मांगते हुए कहा।

दलपतशाह का दुर्गावती को पत्र
दूत ने पत्र श्यामा को दे दिया और एक ओर चुपचाप खडा हो गया। पदा का क्रोध अब तक शांत हो चुका था। वह बोली, ‘‘आप यहां ठहरिए। हम लोग मंदिर होकर आते।‘‘
और तीनों शीघ्रता से मंदिर की ओर बढीं। दर्शन करने के बाद पदा ने पत्र खोला और दीये के प्रकाश में पढाने लगीः
परम आदरणीय राजकुमारी दुर्गावती, सबसे पहले मैं क्षमायाची हूं- आपको सीधे पत्र लिखने की धृष्टता के लिए। यह सचमुच हमारी सभ्यता, शिष्टाचार और रिवाज के विरूद्ध है, और आशा है आप इसके लिए मुझे अवश्य क्षमा करेंगी। यद्यपि मैंने आपको प्रत्यक्ष कभी नहीं देखा, किन्तु आपकी शूरवीरता और शालीनता के समाचार मैं लगातार सुनता आ रहा हूं और आपका मौन भक्त हो गया हूं। मेरी सदा से इच्छा रही है कि मैं आप जैसी किसी वीरांगना को ही अपनी रानी बनाऊं। क्या मैं आशा करूं कि मेरी इच्छा पूरी होगी? इस संबंध का सन्देश मैं आफ पूज्य पिताजी के पास भेजना चाहता था, किन्तु सोचा-इससे पहले आपकी इच्छा जान लूं। क्या आप अपनी सहमति भेजने की कृपा करेंगी।? कष्ट के लिए क्षमा।
-दलपतशाह
’’आज के इस महापर्व पर शुभ सन्देश बधाई राजकुमारी बधाई !‘‘ श्यामा ने खुशी से भरकर कहा।
’’संयोग की बात है राजकुमारी का मनपसंद संदेश अपने आप आ पहुंचा दिखता शिवजी प्रसन्न है उन्होने हमारी राजकुमारी की प्रार्थनाए सुन ली और इसीलिए आज यह शुभ सन्देश लीं और इसीलिए आज यह श्ुाभ सन्देश बधाइ !‘‘र् है पघा ने खुशी में हिस्सा लेते हुए कहा।
दुर्गावती उठ खडी हुई उसकी आँखे चमक उठी और गालों पर लज्जा की लालिमा बिखर गई उसने सहेलिसों से वापस चलने का आग्रह किया किन्तु
वे अड गई और शिवजी को सवा पांच सेर का प्रसाद चढाने का वचन लेकर ही दुर्गावती को छोडा।
तीनो मंदिर से बाहर आई और वापस चल पडी रास्ते में बड का वृक्ष के नीचे दोनों आदमी बडी उत्सुकता से उनके वापस आने की राह देख रहे थे
जैसे ही वे पास आई दुर्गावती ने श्यामा के कान में कुछ कहा श्यामा ने तब आगे बढकर दूत से कहा हमारी राजकुमारी आफ बहादुर राजा गढ मडलानरेश को प्रणाम भेजती नहीं है इतना कहकर वे तीनों बढ गई और वे दोनों आदमी भी अंधेरे में गायब हो गए।

शालिवाहन को दलपतशह का पत्र
मुश्किल से एक सप्ताह बीता होगा कि गढ मण्डला से दलपत शाह का सन्देश लेकर एक दूत महोबा नरेश शालिवाहन के पास आया उसमें राजकुमारी दुर्गावती से विवाह का प्रस्ताव था शालिवाहन क्षण भर के लिए स्तम्भीत रह गये उनके समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए एक राजपूत लडकी गौड राजा को दि जाए यह कैसे हो सकता है किन्तु साथ ही गौड राजा के प्रस्ताव को ठुकराकर उसे दुश्मनी मोल लेना भी मामूली बात नहीं थी
हर राजपूत यह अच्छी तरह जानता था कि दलपत शाह के भय के कारण ही मुगल आगे बढने का साहस नहीं कर रहे हैं। साथ ही शालिवाहन जानते थे कि प्रस्ताव की मंजूरी भेजना मानों दलपत शाह को युद्ध के लिए पुकारना है किसी निर्णय पर पहूँच सकने में अपने को असमर्थ पा अन्त में उन्होंने दरबार बुलाया और अपनी समस्या सब के समाने रख दी सभी राजपूत एक स्वर से बोल उठे असम्भव राजकुमारी दलपतशाह को कैसे दी जा सकती हैं। एक राजपूत की गौड की शादी नहीं हो सकती मंत्री के कहने पर ही बात यहीं खत्म नहीं होती न ही गौड राजा दलपत शाह चुप होकर बैठेगा सारे राजपूत एक साथ चिल्ला उठे हम जान दे देंगे लेकिन रक्त का अपमान न होने देंगे।

युद्ध की घटा घिरी
दूत को सन्देश देकर वापस भेज दिया गया और सारे मोहेबे में युद्ध की तैयारीयां प्रारम्भ हो गयी। सारे राज्य में खलवली मच गई। अपनी प्रिय पुत्री राजकुमारी दुर्गावती का ख्याल कर राजा  शालिवाहन बहुत दुखी हुए। एक बार फिर स्वर्गीय रानी के वे शब्द उनके मस्तिष्क में गूंजने लगे-’’दुर्गा का लालन-पालन पुत्र की तरह करना तथा जब तक उसकी इच्छा न हो, उसका विवाह न करना। वे एक बार फिर गहरी वेदना से पीडीत हो उठे फिर दुर्गावती को अपने पास बुलाकर कहा बेटी, तुम्हारे विवाह का प्रस्ताव गडमंडला के राजा दलपतशाह की तरफ से आया था।‘‘
’’आपने क्या जवाब दिया?‘‘ दुर्गावती ने पूछा।
’’मैंने प्रस्ताव नामंजूर कर दिया।‘‘
’’क्यों?‘‘
’’क्योंकि वे जाति के गोंड है और राजपूत लडकी उन्हें नहीं दी जा सकती। इस सम्बन्ध में मैंने दरबार के लोगों से भी राय ली और उन्होंने एक स्वर से प्रस्ताव का विरोध किया।‘‘
दुर्गावती कुछ देर जमीन पर आंखे गडाए चुपचाप खडी रही और कमरे में पूर्ण स्तब्धता रही। अन्त में शालिवाहन ने पूछा, ’’दुर्गा क्या सोच रही हो?‘‘
’’मैं यही सोच रही थी कि मनुष्य जन्म से नहीं वरन्र अपने कर्मो से जाना जाता है दलपतशाह यधपि गोड हैं लेकिन वे बडे शूरवीर हैं अब उनके शौर्य की परीक्षा है यदि वे अपनी बात पर अडकर महोबा पर आक्रमण करते हैं तो वे वास्तव में सच्चे राजपूत सिद्ध होंगे।‘‘
शालिवाहन यह सुनकर अबाक रह गए, फिर भी वे शान्त रहे। कुछ देर वे बिलकुल मौन रहे और उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। फिर वे अपने कमरे में विश्राम करने चले गए।
विधि का विधान मेटा नहीं जा सकता। दलपतशाह ने विशाल सेना लेकर महोबे पर धावा बोल दिया और कठोर संघर्ष तथा खून-खराबे के बाद अन्त में वे अपनी इच्छित वस्तु-राजकुमारी को प्राप्त करनें में सफल हुए।

शालिवाहन गम्भीर रूप से घायल
संघर्ष में शालिवाहन बुरी तरह से घायल हुए और अन्त में उसी बडवृक्ष के नीचे गिर पडे जहां साधु बाबा निराश से भरकर भगवान की प्रार्थना कर रहे थे। अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं पड रहा था। पास में किसी आदमी की कराहने की आवाज सुनकर बाबा जलती हुई लकडी हाथ में लेकर उसके पास पहुंचे। ध्ंाुधले प्रकाश में यौर से देखने पर बाबा को यह देख बडा आश्चर्य हुआ कि वे स्वंय राजा 

Posted in जीवन चरित्र

Great Hindu Warrior Queen


Great Hindu Warrior Queen : Rani Durgavati of Gondwana

Ashadh Shukla Pratipada, Kaliyug Varsha 5113

Content

  1. Introduction
  2. Rani Durgavati took the rein of Gond dynasty
  3. Warrior Rani Durgavati
  4. Choosing death to dishonour
  5. Legend of Rani Durgavati

3 rd July is the martyrdom day of Rani Durgavati. HJS salutes this valiant and brave queen.


Introduction

Rani Durgavati was born on October 5, 1524 in the family of famous Rajput Chandel Emperor Keerat Rai. She was born at the fort of Kalanjar (Banda,UP). Chandel Dynasty is famous in the Indian History for the defense of king Vidyadhar ,who repulsed the Muslim attacks of  Mahmud Ghaznavi. His love for sculptures is shown in the world famed temples of Khajuraho and Kalanjar fort.

Rani Durgavati’s achievements further enhanced the glory of her ancestral tradition of courage and patronage of arts In 1542, she was married to Dalpat Shah, the eldest son of king Sangram Shah of Gond Dynasty. Chandel and Gond dynasties got closer as a consequence of this marriage and that was the reason Keerat Rai got the help of Gonds and his son-in-law Dalpat Shah at the time of muslim invasion of Sher Shah Suri in which Sher Shah died.

Rani Durgavati took the rein of Gond dynasty

She gave birth to a son in 1545 A.D. who was named Vir Narayan. Dalpatshah died in about 1550 A.D. As Vir Narayan was too young at that time, Durgavati took the reins of the Gond kingdom in her hands. Two ministers Adhar Kayastha and Man Thakur helped the Rani in looking after the administration successfully and effectively. Rani moved her capital to Chauragarh in place of Singaurgarh. It was a fort of strategic importance situated on the Satpura hill range.

It is said that trade flourished during this period. Peole were prosperous. Like her husband’s predecessors she extended her territory and accomplished the political unification of Gondwana, also called Garha-Katanga, with courage, generosity and tact. Out of 23,000 villages in her kingdom 12,000 were directly managed by her government. Her large well equipped army is said to have consisted of 20,000 cavalry and 1,000 war elephants besides a good number of foot soldiers. Durgavati combined beauty and grace with courage and wisdom. She carried out many useful public works in different parts of her kingdom, winning the hearts of her people. She built a great reservoir close to Jabalpur, called Ranital. Following her initiative one of her attendants built Cherital and the Adhartal was built three miles from Jabalpur by her minister Adhar Kayastha. She is also reputed to have been a liberal patron of learning

Warrior Rani Durgavati

 She distinguished herself as a warrior and fought with unvarying success against Baz Bahadur, the Sultan of Malwa. Stories of her exploits as a warrior and hunter are still current in area.

After the death of Shershah, Sujat Khan captured the Malwa zone and was succeeded by his son Baz Bahadur in 1556 A.D. After ascending to the throne, he attacked Rani Durgavati but the attack was repulsed with heavy losses to his army. This defeat effectively silenced Baz Bahadur and the victory brought name and fame for Rani Durgavati.

In the year 1562 Akbar vanquished the Malwa ruler Baj Bahadur and annexed the Malwa with Mughal dominion. Consequently, the state boundary of Rani touched the Mughal kingdom.

Rani’s contemporary Mughal Subedar was Abdul Mazid Khan, an ambitious man who vanquished Ramchandra, the ruler of Rewa. Prosperity of Rani Durgavati’s state lured him and he invaded Rani’s state after taking permission from Mughal emperor. This plan of Mughal invasion was the result of expansionism and imperialism of Akbar.

To fight a defensive battle, she went to Narrai situated between a hilly range on one side and two rivers Gaur and Narmada on the other side. It was an unequal battle with trained soldiers and modern weapons in multitude on one side and a few untrained soldiers with old weapons on the other side. Her Faujdar Arjun Daswas killed in the battle and Rani decided to lead the defence herself. As the enemy entered the valley, soldiers of Rani attacked them. Both sides lost some men but Rani was victorious in this battle. She chased the Mughal army and came out of the valley.

Choosing death to dishonor

At this stage Rani reviewed her strategy with her counselors. She wanted to attack the enemy in the night to enfeeble them but her lieutenants did not accept her suggestion. By next morning Asaf khan had summoned big guns. Rani rode on her elephant Sarman and came for the battle. Her son Vir Narayan also took part in this battle. He forced Mughal army to move back three times but at last he got wounded and had to retire to a safe place.

In the course of battle Rani also got injured near her ear with an arrow. Another arrow pierced her neck and she lost her consciousness. On regaining consciousness she perceived that defeat was imminent. Her Mahout advised her to leave the battlefield but she refused and took out her dagger and killed herself. Her martyrdom day (24th June 1564) is even today commemorated as “Balidan Diwas”.

Glory of Rani Durgavati

Rani Durgavati’s was a personality with varied facets. She was valiant, beautiful and brave and also a great leader with administrative skills. Her self-respect forced her to fight till death rather than surrender herself to her enemy.

She, like her ancestral dynasty, built so many lakes in her state and did a lot for the welfare of her people. She respected the scholars and extended her patronage to them. She welcomed the Vitthalnath of Vallabh community and took Diksha from him. She was secular and appointed many eminent Muslims on important posts.

The place where she sacrificed herself has always been a source of inspiration for freedom fighters.

In the year 1983, the Government of Madhya Pradesh renamed the University of Jabalpur as Rani Durgavati Vishwavidyalaya in her memory.

Government of India paid its tribute to the valiant Rani by issuing a postal-stamp commemorating her martyrdom, on 24th June 1988

Posted in जीवन चरित्र

Rani Durgavati


Rani Durgavati

From Wikipedia, the free encyclopedia
Rani Durgavati maravi
Queen of Gond
Rani Durgavati.jpg
Rani Durgavati maravi
Spouse Dalpat Shah
Born October 5, 1524
BandaUttar Pradesh, India
Died June 24, 1564
EllichpurMaharashtra, India
Religion Hinduism

Rani Durgavati maravi (October 5, 1524 – June 24, 1564) was born in the family of famous Rajput Chandel Emperor Keerat Rai. She was born at the fort of Kalanjar (BandaUttar Pradesh, India). Chandel Dynasty is famous in the Indian history for the defense of king Vidyadhar who repulsed the attacks of Mahmud Ghaznavi. Her love for sculptures is shown in the world famed temples of Khajuraho and Kalanjar fort. Rani Durgavati maravi’s achievements further enhanced the glory of her ancestral tradition of courage and patronage of arts.

 

 

1542[edit]

In 1542, she was married to Daalpat Shah, the eldest son of king Sangram Shah of Gond Dynasty after much struggle. The Chandel and Gond dynasties were allied because of this marriage. This resulted in Keerat Rai gaining the help of the Gonds and his son-in-law Dalpat Shah at the time of Sher Shah Suri.

1545[edit]

She gave birth to a son in 1545 CE. who was named Bir Narayan. Dalpat Shah died in about 1550 CE. As Vir Narayan was too young at that time, Durgavati took the reins of the Gond kingdom in her hands. Diwan or Prime Minister Beohar Adhar Simha and minister Man Thakur helped the Rani in looking after the administration successfully and effectively. Rani moved her capital to Chauragarh in place of Singaurgarh. It was a fort of strategic importance situated on the Satpura hill range.

1556[edit]

After the death of Sher Shah, Sujat Khan captured the Malwa and was succeeded by his son Baz Bahadur in 1556 CE. After ascending to the throne, he attacked Rani Durgavati but the attack was repulsed with heavy losses to his army. This defeat effectively silenced Baz Bahadur and the victory brought name and fame for Rani Durgavati.

1562[edit]

In the year 1562, Akbar vanquished the Malwa ruler Baz Bahadur and annexed the Malwa under Mughal dominion. Consequently, the state boundary of Rani touched the Mughal Sultanate.

Rani’s contemporary was a Mughal General, Khwaja Abdul Majid Asaf Khan, an ambitious man who vanquished Ramchandra, the ruler of Rewa. Prosperity of Rani Durgavati’s state lured him and he invaded Rani’s state after taking permission from Mughal emperor Akbar.

When Rani heard about the attack by Asaf Khan she decide to defend her kingdom with all her might although her Diwan Beohar Adhar Simha pointed out the strength of Mughal forces. Rani maintained that it was better to die respectfully than to live a disgraceful life.

To fight a defensive battle, she went to Narrai situated between a hilly range on one side and two rivers Gaur and Narmada on the other side. It was an unequal battle with trained soldiers and modern weapons in multitude on one side and a few untrained soldiers with old weapons on the other side. Her Faujdar Arjun Das was killed in the battle and Rani decided to lead the defence herself. As the enemy entered the valley, soldiers of Rani attacked them. Both sides lost some men but Rani was victorious in this battle. She chased the Mughal army and came out of the valley.

1564[edit]

At this stage Rani reviewed her strategy with her counselors. She wanted to attack the enemy in the night to enfeeble them but her lieutenants did not accept her suggestion. By next morning Asaf Khan had summoned big guns. Rani rode on her elephant Sarman and came for the battle. Her son Vir Narayan also took part in this battle. He forced Mughal army to move back three times but at last he got wounded and had to retire to a safe place. In the course of battle Rani also got injured near her ear with an arrow. Another arrow pierced her neck and she lost her consciousness. On regaining consciousness she perceived that defeat was imminent. Her Mahout advised her to leave the battlefield but she refused and took out her dagger and killed herself on June 24, 1564.In the year 1983, the Government ofMadhya Pradesh renamed the University of Jabalpur as Rani Durgavati Vishwavidyalaya in her memory. Government of India paid its tribute to her by issuing a postal-stamp commemorating her death, on 24 June 1988. The train between Jabalpur Junction and Jammutawi is known as Durgavati Express (11449/11450) after the name of the Queen.

Posted in Sai conspiracy

Sai


प्रभु राम को समझना है तो रामायण पढ़नी पड़ेगी !
श्री कृष्ण को समझना है तो गीता पढ़नी पड़ेगी !
____________________________
साई अंधभक्त इधर उधर ना भटके सिर्फ साई सत्चरित्र ही
पढ लीजिये दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा !

Posted in Secular

गणेशोत्सव


श्री. आनंद राजपूत, <br/>शिवसेना उत्सव समिति प्रमुख, मिरज, महाराष्ट्र
श्री. आनंद राजपूत,
शिवसेना उत्सव समिति प्रमुख, मिरज, महाराष्ट्र

मिरजमें सबसे अधिक दंगे होते हैं । वहां ३५० गणेश मण्डल हैं; परन्तु उनमें एकजुटता नहीं है; इसलिए वहां दंगे होते हैं । हिन्दुआेंमें एक-दूसरेके प्रति बैरभावना समाप्त करनेके लिए कोई हिन्दू समन्वय समिति स्थापित करनी चाहिए । सितम्बर २००० में गणेशोत्सवमें अफजलखानवधका चित्र लगाया था; इसलिए दंगे हुए । उस चित्रमें क्या गलत था; मात्र उससे धर्मांधोंकी भावनाएं आहत होती हैं । अमरनाथ यात्राके विषयमें कट्टरपन्थियोंद्वारा प्रश्‍न उपस्थित करनेके उपरान्त बाळासाहेब ठाकरेने पत्रकार परिषद लेकर कहा था, अमरनाथ यात्रा नहीं, तो देशभरमें हज यात्रा भी बन्द कर दूंगा । आज हमें जैसेको तैसा ऐसी भूमिका लेना आवश्यक हो गया है ।