हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाई……
आपस मे सब भाई भाई…….
सभी को नारा सुनने मे अच्छा लगता है. किंतु नारे के पीछे के षड्यंत्र को शायद कोई नहीं देख पाया…….
नारे मे हिंदू और सिक्ख को अलग अलग कर दिया गया है. जबकि सिक्ख तो महा हिंदू होते हैं. हिंदू धर्म के रक्षक होते हैं……..
आज भी काफ़ी लोग सरदार के नाम पर चुटकुला सुना कर खुश हो लेते हैं. किंतु वो ये नहीं जानते की सिक्ख को सरदार क्यों कहा गया है? सिक्ख समुदाय का हर व्यक्ति हिंदुत्व के लिए प्राणों की आहुति हेतु हमेशा तत्पर रहा है. इसीलिए इन्हें सरदार यानी दल के मुखिया के उपाधि दी गयी. हर हिंदू सिक्ख है और हर सिक्ख हिंदू है. इन्हें भूल कर भी अलग नज़र से देखने की ग़लती ना करें………
विनम्र निवेदन है की आज की युवा पीढ़ी एक बार इतिहास उठा कर देख ले “हिंदुत्व रक्षा के लिए सिक्ख समुदाय द्वारा दी गई क़ुर्बानियाँ और जानें इतनी संख्या में हैं, जिनका वर्णन भी कठिन है.”…….
सिक्ख जैन बौद्ध सब हिंदू हें इन्हें अलग समझने की भूल न करें………
जय श्री राम……
Hamare is Rashtawadi Page se bhi jude “http://www.facebook.com/WeWantToBeNarendraModi“
